September 24, 2025

पशु चिकित्सा सेवा के तहत चलाई जाएंगे 44 मोबाइल वैन : चंद्र कुमार

80 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास
राज्य के पशु चिकित्सा सेवा के तहत 44 मोबाइल वैन शीघ्र ही चलाई जाएंगी ताकि पशु पालकों को घर द्वार पर ही पशुओं के उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी कृषि, पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार चौधरी ने दरिणी में 80 लाख से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा पशु चिकित्सालय भवन के बन जाने से धारकंडी क्षेत्र की दरिणी, रिडकमार, कनोल भलेड़, रुलेड, हारबोह तथा पलोथा पँचायत के हजारों पशुपालकों को और अधिक अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने आज दरिणी में ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि  यह मोबाइल वैन गाँव-गाँव में जाकर किसानों को उनकी फसलों के बारे में बीमा करवाने से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगी । बीमा करवाने के लिए रबी की फसलों में गेहूं और जौं की फसल को शामिल किया गया गया है ।


कृषि मंत्री ने कहा कि फसलें खुला धन हैं इनका बीमा अवश्य करवाएं ।किसान 15 दिसम्बर तक इसका बीमा करवा सकते हैं। गेहूं के लिए मात्र 36 रुपये प्रति कनाल के हिसाब से बीमा होगा और इसकी एवज में नुक्सान होने पर 2400 रुपये मिलेंगे । उन्होंने कहा कि इस बीमे में बुआई से लेकर कटाई तक सभी रिस्क कवर हैं । कृषि मंत्री ने कहा कि इस धारकंडी क्षेत्र में जाइका के द्वितीय चरण में 115.75 हेक्टेयर जमीन पर खेतीबाड़ी तथा अन्य गतिविधियां शुरू की जा रहीं हैं । इसी के अंतर्गत सल्ली-भलेड़ सिंचाई योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 35लाख की धनराशि व्यय की जा रही है ।
उन्होंने  किसानों से आह्वान किया कि वह फसल विविधीकरण पर फोकस करें और नकदी फसलें लगाएं ताकि उनकी आर्थिकी और अधिक सुदृढ़ हो पशु पालनमंत्री  ने कहा कि शीघ्र ही पशुधन की गणना करवाई जाएगी और इस से जुड़े हर परिवार का पोर्टल तैयार किया जाएगा ।

स्थानीय  विधायक केवल पठानिया ने कृषि मंत्री का स्वागत किया व अपने विधानसभा क्षेत्र में आने पर उनका आभार जताया। ठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस धारकंडी क्षेत्र में पर्यटन के लिए करोड़ों की धनराशि का प्रावधान किया है इसके लिए यहां की जनता हमेशा उनकी ऋणी रहेगी ।उन्होंने कहा कि यहाँ पर सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और निकट भविष्य में यहां के नागरिकों को अच्छी सड़क सुविधा मिलेगी । उन्होंने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि इस क्षेत्र में भी दूध कलेक्शन सेन्टर बनाये जाए ताकि धारकंडी के पशु पालकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके ।

About The Author