September 24, 2025

ज्यपाल ने रविंद्र ठाकुर की पुस्तकों का किया विमोचन

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में रविंद्र सिंह ठाकुर की दो पुस्तकों ‘जंगल सर्वाइवल’ और ‘दादी मां की कहानियां और किस्से’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना की।‘जंगल सर्वाइवल’ पुस्तक में बताया गया है कि किस प्रकार हम कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहते हुए और प्रकृति से जुड़कर विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी रचनात्मक कल्पनाशक्ति को बनाए रख सकते हैं। ‘दादी मां की कहानियां और किस्से’ पुस्तक में जीवन जीने की राह बताने वाले सुझाव और प्रेरणादायक विचार भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक और उपयोगी साबित होंगे।
रविंद्र सिंह ठाकुर सोलन जिले के रहने वाले हैं। इससे पूर्व, कुनिहार निवासी स्वतंत्रता सेनानी बाबू कांशी राम और मास्टर गौरी शंकर पर उनकी पुस्तकें ‘मैं और मेरी एसएसबी’ और ‘परिवर्तनी क्षण’ प्रकाशित हो चुकी हैं।

About The Author