September 24, 2025

विनय कुमार सर्वसम्मति से विधान  सभा उपाध्यक्ष चुने गए

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष  श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने श्री विनय कुमार को सर्वसम्मति से विधान सभा का उपाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई  एवं  शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में श्री पठानियां ने कहा कि  श्री विनय कुमार एक योग्य एवं अनुभवी राजनेता हैं। श्री पठानियां ने कहा कि श्री विनय कुमार श्री रेणुका जी विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधान सभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं ।
श्री पठानियां ने कहा कि श्री विनय कुमार प्रथम बार वर्ष 2012 में विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए थे तथा 2012 से 2017 तक मुख्य संसदीय सचिव के पद पर रहे हैं । श्री पठानियां ने कहा कि उन्हें आशा है कि  श्री विनय कुमार को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वे उसका पूरी कुशलता तथा सर्वोच्च योग्यता से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे तथा जनभावना पर खरे उतरेंगे।

About The Author