September 23, 2025

राज्यपाल ने जाखू मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की

स्वच्छ तीर्थ अभियान के अर्न्तगत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के जाखू स्थित सुप्रसिद्ध श्री हनुमान जी मन्दिर परिसर से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने भी इस अभियान में भाग लिया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों से मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों में स्वच्छता सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए उनसे इस अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने श्री हनुमान जी मन्दिर में शीश नवाया।
इस स्वच्छता अभियान में राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, उपायुक्त आदित्य नेगी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम शिमला के स्वच्छता कर्मी, मन्दिर समिति के सदस्य तथा वहां उपस्थित पर्यटक भी शामिल हुए।

About The Author