विक्रमादित्य सिंह ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत तकलेच में सुनी जन समस्याएं

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तकलेच में जन समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। इस दौरान 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से अधिकतर का उन्होंने मौके पर निपटारा किया और शेष के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का लक्ष्य वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लेखा लेकर लोगों के बीच प्रस्तुत करना और लोगों की समस्याओं का समय पर निपटारा करना है।
रामपुर विस क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य 

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ रुपए के सड़क उन्नयनीकरण के कार्य रामपुर, ननखड़ी और 15/20 में करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता के तहत 64 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें से 33 करोड़ रुपए के कार्य शुरू हो चुके हैं और 30 करोड़ रुपए के कार्य पाइपलाइन में हैं जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर जल्दी करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे ताकि इलाके का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि तकलेच ग्राम पंचायत में 14 करोड़ रूपए से सीवरेज कार्य शुरू हो चूका है जिसे जल्दी पूरा किया जायेगा।
आपदा में मुख्यमंत्री ने दिया संवेदनशीलता का परिचय
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण पिछले वर्ष जिला शिमला में सबसे अधिक नुकसान रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में हुआ था। उन्होंने उस दौरान क्षेत्र का दौरा किया था ताकि लोगों को यह विश्वास रहे की सरकार उनके साथ बुरे समय में भी खड़ी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से केवल एनडीआरएफ के तहत 333 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है जबकि 15000 करोड़ रूपए मांगे गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 4500 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज प्रभावित लोगों के लिए जारी किया। इसके अतिरिक्त, आपदा राहत मैन्युअल में भी संशोधन किया गया जिसके तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त माकन को अब 7 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान समय पर सभी सड़कों को खोला गया ताकि सेब मंडियों तक पहुंचे और किसी भी किसान बागवान का नुकसान न हो।
विधायक रामपुर नन्दलाल ने कहा कि तकलेच आसपास की लगभग 10 पंचायतों का केंद्र बिंदु है इसलिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन यहाँ करवाया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा के दौरान भारी नुकसान हुआ था लेकिन यहाँ के लोगों ने एक दूसरे का सहयोग किया और प्रशासन ने भी प्रभावित लोगों की पूरी सहायता की। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का धन्यवाद् करते हुए कहा कि सभी ने उस दौरान क्षेत्र का दौरा किया।