August 11, 2025

लोक उपक्रम समिति के सदस्यों ने 5000 साल पुराने श्री पदमानाभास्वामी मंदिर में शीश नवाया

हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक उपक्रम समिति के सभापति राजेंद्र राणा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने दक्षिणी भारत के अपने प्रवास के दौरान त्रिवेंद्रम में 5000 साल पुराने श्री पदमानाभास्वामी मंदिर में शीश नवाया और भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद लिया। इस ऐतिहासिक मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा शयन मुद्रा में है और प्रतिमा के नाभि से भगवान ब्रह्मा की उत्पत्ति को दर्शाया गया है। प्रतिमा के दाएं हाथ में भगवान शिव के दर्शन का सौभाग्य भी श्रद्धालु हासिल करते हैं। यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु अपना शीश नवाने आते हैं।
मंदिर में माथा टेकने के बाद लोक उपक्रम समिति के सभापति श्री राजेन्द्र राणा और सभी माननीय सदस्यों ने केरल विधान सभा का दौरा भी किया  जहां  पर केरल विधान सभा के अधिकारियों व स्टाफ द्वारा समिति का स्वागत किया गया। समिति ने केरल विधान सभा  सदन का निरीक्षण भी किया और पाया कि यह भवन अष्टभुजाकार है और इसका निर्माण लगभग 25 वर्ष पूर्व किया गया था और इसमें टीक की लकड़ी का उपयोग किया गया है। इस  सदन का साउंड सिस्टम बहुत सेंसिटिव हैजोकि परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा संचालित किया जाता है। समिति के सदस्यों ने देखा कि केरल विधान सभा में सभी मंत्रियों व माननीय सदस्यों के बैठने के लिए सिंगल चेयर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा परिसर में एक ऑडिटोरियम भी स्थापित हैजिसमें लगभग 500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है और यहां पर विधान सभा के विभिन्न कार्यों का आयोजन किया जाता है। केरल विधान सभा के माननीय सदन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा सिफारिश की गई कि हिमाचल प्रदेश विधान के माननीय सदन में भी माननीय विधायकों को बैठने के लिए सिंगल चेयर का प्रावधान किया जाना चाहिए और साउंड सिस्टम को भी सेंसिटिव किया जाना चाहिए।

About The Author