69 वर्षीय बीमार महिला को बड़ा भंगाल से टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया

मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेजकर बीमारी से जूझ रही 69 वर्षीय कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से एयरलिफ्ट कर टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा पहुंचाया।
मुख्यमंत्री को जैसे ही पता चला कि जिला कांगड़ा की बड़ा भंगाल निवासी कपूरी देवी एक सप्ताह से अस्वस्थ चल रही हैं और वह खाने-पीने के साथ चलने-फिरने में भी असमर्थ है, तो उन्होंने तुरंत महिला को एयरलिफ्ट कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
हेलीकॉप्टर के माध्यम से कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया और स्वास्थ्य लाभ के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। कपूरी देवी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, वहीं कपूरी देवी के परिवार ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

About The Author

preload imagepreload image