September 23, 2025

गीता कपूर ने सम्भाला एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार

गीता कपूर ने भारतीय विद्युत क्षेत्र के भीतर किसी भी हाइड्रो सीपीएसई का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।  इससे पूर्व, इन्होंने वर्ष 2018 में एसजेवीएन में पहली पूर्णकालिक महिला निदेशक के रूप में इतिहास रचा तथा जब कपूर ने वर्ष 1992 में एसजेवीएन को ज्‍वाईन किया तब वह कम्पनी में शामिल होने वाली पहली महिला कार्मिक अधिकारी थीं।
कार्यभार ग्रहण करते समय गीता कपूर ने गत सभी उन अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों के प्रति उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया, जिन्‍होंने एसजेवीएन में शक्ति और परिपक्वता का संचार किया तथा कम्पनी को अपनी वर्तमान प्रतिष्ठा तक पहुंचाया। उन्होंने एसजेवीनाइट्स को भविष्य में भी नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
एसजेवीएन में 31 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवाओं के साथ गीता कपूर के पास मानव संसाधन, सिविल निर्माण और सिविल अनुबंध के क्षेत्र में सर्वांगीण अनुभव है। मानव संसाधन में अपने अमूल्य अनुभव के साथ गीता कपूर ने नीतियां बनाने, मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने और यूनियनों के साथ वेतन निपटान का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने जनवरी 2024 में कम्पनी को प्रतिष्ठित ‘ ग्रेट प्लेस टू वर्क ‘ सूची में पहुंचाया।

About The Author