प्रतिभा सिंह ने मंडी से चुनाव न लड़ने के बारे में हाईकमान को फिर करवाया अवगत

चंडीगढ़ में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शुरू होने से पहले प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट से चुनाव नहीं लड़ने की बात फिर दोहराई और इस संबंध में आगामी निर्णय हाईकमान पर छोड़ा। मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने फैसले से पार्टी हाईकमान को अवगत करवा दिया है इस पर हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी है। आज कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक है। छह की छह सीटें हम जीतेंगे। बता दें कि चंडीगढ़ में प्रभारी राजीव शुक्ल की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हो रही है। बैठक में हिमाचल के चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय के लिए हाईकमान की ओर से छह सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू, अध्यक्ष प्रतिभा सहित मुकेश, कौल सिंह, रामलाल और धनीराम शांडिल शामिल हैं।

About The Author