September 23, 2025

जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव केे लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनाव केे लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। शिमला से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरह लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग को ठगने का प्रयास किया गया है और देषवासी इस बार भी कांग्रेस के झांसे मंें नहीं आएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दस गारंटियां दी गई थीं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस एक बार भी घोषणा पत्र को पलट कर नहीं देखा। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेष में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, और जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

About The Author