अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दलों पर सनातन विरोधी होने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दलों पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अकसर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं जबकि प्रधानमंत्री नर ेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने काम किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को 95 प्रतिशत हिन्दुओं की हार के रूप में दिखाया था जो हमारी गौरवशाली विरासत पर हमला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से अपना ही घर नहीं संभल रहा है और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले कई महीनों से कांग्रेस के ही विधायक मुख्यमंत्री पर उनकी बात न सुनने के आरोप लगा रहे थे जिससे स्पष्ट है कि वे कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प को पूरा करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि एन.डी.ए. को बहुमत दिलाने में तमिलनाडु और दक्षिण क्षेत्र के अन्य सभी राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।