प्रधानमंत्री ने कहा 2024 का यह चुनाव 21वीं सदी के भारत के लिए महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है और देश के हर शहर और गांव को प्राथमिकता दे रही है। बुनियादी ढांचे के विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़े-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जो पिछली सरकार के दौरान अपने अधिकारों से भी वंचित थे। प्रधानमंत्री ने  विदेश नीति की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों में जाती थी लेकिन आज समय बदल गया है और दुनिया के बड़े-बड़े देश अपने मुद्दों पर बात करने के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की यह स्थिति देखकर हर भारतीय का मनोबल बढ़ता है।

About The Author