August 11, 2025

प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं के बाद लापता लोगों की तलाश जारी-आज 5 शव और मिले

प्रदेश के तीन जिलों शिमला, मंडी और कुल्लू में गत दिनों बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश के लिए राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। सर्च ऑपरेषन के दौरान अभी तक 28 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिनमें से 14 लोगों की षिनाख्त हो चुकी है जबकि 14 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।  इनमें से 15 शव शिमला, 9 मंडी और 4 शव कुल्लू जिला में बरामद किए गए हैं। जबकि लगभग करीब 28 लोग अभी भी लापता हैं।

About The Author