August 12, 2025

मेरा स्वास्थ्य मेरी ज़िम्मेदारी के महत्व को समझें विद्यार्थी : डा राकेश पंडित

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित ने कहा है कि जंक फ़ूड का सेवन विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हैं . उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मेरा स्वास्थ्य मेरी ज़िम्मेदारी के महत्व को समझ कर अपनी सेहत के प्रति जागरूक होना प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना आवश्यक है। आरोग्य भारती शिमला द्वारा श्री सत्य साईं मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली शिमला परिसर में 300 विद्यार्थियों को आयुष बाल रक्षा किट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. राकेश पंडित जंक फूड के दुष्प्रभावों, पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा सदाचार के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एक अन्य कार्यक्रम में श्री सत्य साईं मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुजारली शिमला परिसर के साथ वन भूमि में दाड़िम,अकरकरा, अश्वगंधा, तुलसी, श्यामा तुलसी,मरूआ आदि 100 औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इन कार्यक्रमों में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा श्री सत्य साईं समिति प्रमुख प्रोफेसर श्याम सुन्दर शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डॉ राकेश पंडित एवं प्रोफेसर श्याम सुन्दर शर्मा के कर कमलों द्वारा आयुष बाल रक्षा किट का 300 विद्यार्थियों को वितरण किया गया । डॉ अनिल मैहता, प्रांत उपाध्यक्ष आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश, ने आरोग्य भारती द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। डॉ कृष्ण देव शर्मा, आरोग्य भारती जिला शिमला सचिव , ने आयुष बाल रक्षा किट के महत्व एवं सेवन के बारे में जानकारी दी। इनके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य रक्षक किट का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इन कार्यक्रमों में प्रो लखनपाल, डॉ अनिल मैहता, डॉ कृष्ण देव शर्मा, डॉ अशोक शर्मा, डॉ लीला पंडित, श्री रोहिताश चंद्र, श्रीमती सुषमा सूद, डॉ पोवेल चंद्र, श्रीमती मृदुला लखनपाल, श्री सुरेश गुप्ता, श्री ललित कटोच, श्री बाबूराम, विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रोफेसर श्याम सुन्दर शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आरोग्य भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रिवेंशन इस बैटर दैन क्योर ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। श्री जवाहर कौल ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित ने आरोग्य संपदा पत्रिका सर्व-समावेशी चिकित्सा विशेषांक श्री सत्य साईं समिति हिमाचल प्रदेश के संरक्षक प्रोफेसर श्याम सुन्दर शर्मा को भेंट किया। आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्वस्थ जीवनशैली पत्रक सभी को वितरित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image