October 5, 2025

अनुसूचित जाति वर्ग उत्थान के लिए बनाई गई योजना के सही क्रियान्वयन के लिए एकजुट होकर कार्य करना ज़रूरी

शिमला। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना का सही क्रियान्वयन हो, इसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा। यह विचार आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित आजादी के 75 वर्षों में अनुसूचित जाति आयोग की अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं के समाधान में भूमिका विषय पर होटल होलिडे होम में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ-साथ फौज में भी अनेक मोर्चों पर इस वर्ग के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता संग्राम में इस वर्ग से जुड़े लोगों के नाम उभर कर सामने आए, इसके लिए अनुसूचित जाति से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्हांेने कहा कि भारत के इतिहास की धार्मिक व सामाजिक पृष्ठ भूमि में अनुसूचित जाति से सम्बद्ध लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। रामायण, महाभारत के रचयिता, वेदों को लिखने वाले तथा अनेक काव्यों ग्रंथों को गढ़ने वाले महा पुरुष इसी वर्ग से संबंध रखते थे। भारत को सामाजिक तौर पर सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए बाबा भीमराव अम्बेडकर को सदैव याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों के संरक्षण व समस्याओं के निराकरण तथा हितों के सुरक्षण के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में इस वर्ग के साथ होने वाले अत्याचारों पर कड़ा संज्ञान लिया जाता है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत सरकार से प्राप्त पैसा इस वर्ग के उत्थान तथा अनुसूचित वर्ग में सबसे अंतिम पंक्ति में खडे़ व्यक्ति का विकास व्यय हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग गंभीरता से कार्य कर रहा है।
उन्हांेने कहा कि इस वर्ग के साथ अस्पृश्यता अथवा जातिवाद के प्रति संवैधानिक आधार पर कानूनी संरक्षण का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आयोग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित वर्ग के बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ सुनिश्चित हो, इस दृष्टि से भी आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाता है। प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं व कार्यक्रमों के लिए आयोग के माध्यम से सुझाव देने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आज की इस संगोष्ठी में निकलकर आने वाले महत्वपूर्ण सुझावों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा ताकि भविष्य में इस वर्ग के लिए बनने वाली योजनाओं में लाभ मिल सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *