जोगिंद्रनगर तथा द्रंग में करोड़ों की विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के जोगिन्द्रनगर तथा द्रंग विधानसभा क्षेत्र के करोड़ों की लगत से तैयार अनेकों योजनाओं का लोकार्पण किया तथा अनेकों नयी परियोजनाओं की आधारशीला भी राखी। मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रनगर में लगभग 370 करोड़ रुपये तथा द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 61.2 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि गत पौने पांच वर्षों के प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवधि के दौरान राज्य के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोराना महामारी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने के साथ-साथ उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सरकार ने संवेदनशीलता के साथ कार्य किया।