September 24, 2025

खुलकर भाजपा के समर्थन में आई केंद्रीय हाटी समिति

केंद्रीय हाटी समिति ने खुलकर भाजपा का समर्थन किया है। समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। समिति के कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिसने इस मामले को सिरे चढ़ाया है, उनका हाटियों का समर्थन करना चाहिए। नेगी ने कहा कि वो आश्वास्त करते हैं कि एक-एक हाटी का समिति द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र सुनिश्चित किया जाएगा। खुमलियों में कांग्रेसी नेताओं की दूरी पर पूछे गए सवाल पर नेगी ने कहा कि 13 अप्रैल तक साथ चल रहे थे। पहले इस बात का उन्हें अहसास नहीं था कि ये मुद्दा सिरे चढ़ जाएगा। जब इस बात का अहसास हुआ कि भाजपा द्वारा इस मामले को सिरे चढ़ा दिया जाएगा तो न केवल दूरी बना ली गई। समिति के पदाधिकारियों का ये भी कहना था कि इस पत्रकारवार्ता में अनुसूचित जाति के अलावा ओबीसी के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हाटी समिति का पंजीकरण 1983 में सोसायटी एक्ट के तहत हुआ था। उन्होंने ये भी कहा कि ये भी झूठाअफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कोई बजट नहीं आने वाला।

 

About The Author