September 19, 2025

देशभर में मनाया गया धनतेरस का पर्व

धनतेरस के उपलक्ष्य में आज देश भर में लोगों ने सोना-चांदी, बर्तन, घरेलू उपकरणों व वाहनों की जमकर खरीदारी की। इधर राजधानी शिमला में भी बाज़ारों में खूब रौनक रही। सामान खरीदने के लिये दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने धनतेरस के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने एक ट्वीट श्रंखला में देशवासियों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और समृद्धि की कामना की। उन्‍होंने कहा कि धनतेरस का स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य से निकट का संबंध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही के वर्षों में भारत की परंपरागत औषधियों और योग ने विश्‍व का ध्‍यान आकर्षित किया है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में हाल ही में गुजरात के गांधी नगर में आयोजित वैश्विक आयुष सम्‍मेलन 2022 में दिए गए अपने भाषण को भी साझा किया।

 

About The Author

preload imagepreload image