मैक्लोडगंज घूमने आए लापता अमेरिकी का गल्लू वाटरफॉल में मिला

कांगड़ा जिला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में आठ दिन से लापता अमेरिकी पर्यटक का शव आज दोपहर को मिल गया। मैक्लोडगंज घूमने आए लापता अमेरिकी पर्यटक का एक हफ्ते बाद आज गल्लू वाटरफॉल के ऊपर बरामद किया गया। मौसम साफ होने की वजह से शव बचाव दल अभियान को नजर आया। माना जा रहा है कि ट्रैकिंग का रास्ता भटकने से खाई में गिरने से टूरिस्ट की मौत हुई।