58 सरकारी स्कूलों में भर्ती किए जाएंगे वोकेशनल टीचर

प्रदेश के 58 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने आउटसोर्स के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए है। स्कूलों में वोकेशनल टीचिंग की सेवाएं देने वाली 6 कंपनियों के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा। इन अध्यापकों को मासिक वेतन 19500 रुपए दिया जाएगा। वोकेशनल कोर्स के लिए ब्यूटी और वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान कोर्स, रिटेल टूरिज्म, ऑटोमोबाइल आदि में टीचर रखे जाएंगे। जिला बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, मंडी, चंबा और सोलन के सरकारी स्कूलाें में वोकेशनल टीचर रखे जा रहे हैं. टीचर के लिए जरूरी योग्यता संबंधित ट्रेड के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 0177-28 07105- 2658668 पर संपर्क किया जा सकता है।