हिमाचल में मुख्य्मंत्री पर होगा फैसला.कांग्रेस मुख्यालय में हो रही नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

शिमला में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक जारी है। बैठक में उपस्थित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, कोटली, संजय दत्त, तजेंद्र पाल बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नव निर्वाचित विधायक उपस्थित। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सभी विधायकों से राय ली जा रही है। सम्भवतः आज देर रात तक किसी एक नाम पर सहमति बन जाए।