October 1, 2025

जलोडी जोत की 10280 फीट की ऊंचाई पर महिलाओं ने लगाए विक्रय स्टाल

कुल्लू ज़िला के आनी के जलोडी जोत की 10280 फीट की ऊंचाई पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विक्रय स्टाल लगाया गया। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने उद्देश्य से लगाए गए इन स्टालों में सर्दी में ठंड से निजात पाने के लिए आमजन को राहत प्रदान करने हेतु स्वयं सहायता समूह द्वारा गर्म जुराबें, स्कार्फ सुरक्षा प्रदान करने में अत्यंत प्रभावी रहे। स्वयं सहायता समूह की माताएं-बहनें अपने काम से जानी जाती हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए समूह द्वारा समय समय पर इस तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं।

About The Author