August 26, 2025

एसजेवीएन ने मेधावी छात्रों को सिल्वर जुबली मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश के 75 मेधावी छात्रों को एसजेवीएन सिल्वर जुबली मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की। एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में आयोजित एक अवार्ड समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 12वीं कक्षा के चयनित छात्रों में से प्रत्येक को प्रतिवर्ष 24,000/-रुपए का स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किए।
नन्द लाल शर्मा ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि और स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिएबधाई दी, जो उन्हें अपनी पसंद की विधाओं में उच्चतर शिक्षा हासिल करने में सहायक होगी। शर्मा ने कहा कि सीबीएसई, आईसीएसई और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के राज्य शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों से 12वीं कक्षा के 100 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। एसजेवीएन शहरी, ग्रामीण और राज्यों के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को समान शैक्षिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। आज हिमाचल प्रदेश के 75 विद्यार्थियों को स्कॉचलरशिप प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड और बिहार में एसजेवीएन की परियोजनाएं भी मेधावी स्कॉरलरशिप प्रदान कर रही है।

About The Author