शिमला के राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय ने पुरस्कार से नवाजे मेधावी

शिमला के राजीव गाँधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिमला के विधायक हरीश जनारथा समारोह के मुख्य अतिथि रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। प्राचार्य डॉ. अनुपमा गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थी नामांकन और आधारभूत संरचना में निरंतर प्रगति कर रहा है। यहाँ के विद्यार्थी पाठ्य व पाठ्येतर गतिविधियों में उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीए इंग्लिश ऑनर्स की तृतीय वर्ष की छात्रा आकृति ठाकुर प्रदेश में सर्वप्रथम रही मुख्यातिथि हरीश जनारथा ने अकादमिक, सांस्कृतिक, खेलकूद तथा एन. सी. सी., एन. एस. एस. आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। विज्ञान संकाय के 36, वाणिज्य संकाय के 39, मानविकी संकाय के 128, बी.सी.ए. संकाय के 34, खेलकूद में 63, एन. सी. सी. के 26, एन. एस. एस. 31, रोवर्स एंड रेंजर्स के 11, रेड रिब्बन के 5, केन्द्रीय छात्र परिषद् के 4, और। अंतरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक गतिविधियों के 2 विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए श्री जनारथा ने पुरस्कार विजेताओ को बधाई दी और प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्य डा.अनुपमा गर्ग को साधुवाद दिया। जनारथा ने महाविद्यालय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने काॅलेज प्रशासन और छात्रों की छात्रावास निर्माण आदि मांगों को यथासंभव सरकार से पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महासुई नाटी रही। कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ. दिनेश सिंह कंवर और डाॅ. अनुप्रिया शर्मा ने किया। महाविद्यालय के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।