भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा त्रि-दिवसीय मीमांसा बाल साहित्य उत्सव आयोजित

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ‘कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे त्रि-दिवसीय मीमांसा बाल साहित्य उत्सव के दूसरे दिन के पहले सत्र में आयोजित शब्दावली कौशल प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु में प्रथम स्थान पर रिद्धिमा स्वर्ण पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर माधवी शर्मा ऑकलैंड हाउस स्कूल, मानसी गौतम चैपसली स्कूल व मोनाल पब्लिक स्कूल की छात्रा रिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में अभिलिषु सियाल ऑकलैंड हाउस स्कूल ने प्रथम आर्यन भारद्वाज डीएवी न्यू शिमला ने द्वितीय स्थान मैत्री शर्मा जीसस एंड मैरी स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आत्मा रंजन, भारती कुठियाला तथा रीवा गुप्ता निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
दूसरे सत्र में छात्र- छात्राओं द्वारा कविता पाठ में सानवी, सिरीशा, विशाली, मोहनी, स्पंदन, दृष्टि, श्रेया, समृति ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की जिस की समीक्षा सुप्रसिद्ध लेखिका रुपेशवरी शर्मा ने की।
विभाग के निदेशक डॉ पंकज ललित ने बताया कि 19 मार्च को बाल साहित्य उत्सव का समापन होगा जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

About The Author