स्कूलों में नियमित अंतराल में हो हेल्थ एंड वैलनेस सैशन : निपुण जिंदल

हेल्थ एंड वैलनेस अंबेसडर प्रोग्राम के अंतर्गत आज डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में हुई। डीसी ऑफिस में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित अंतराल में स्कूलों में हेल्थ एंड वैलनेस सैशन आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच ने इस अवसर पर मीटिंग के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा ने उपस्थित लोगों को प्रोग्राम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उपायुक्त ने बताया कि यह प्रोग्राम 10 वर्ष से लेकर 19 वर्ष की आयु तक सरकारी तथा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को कवर करता है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल टीचर्स को किशोरावस्था से संबंधित लगभग 11 विषयों जैसे कि पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशे के दुष्प्रभाव, यौन संबंधित बीमारियां आदि के संबंध में ट्रेनिंग दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन टीचर्स को हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह टीचर आगे सभी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देंगे और इन विद्यार्थियों में से कुछ हेल्थ एंड वैलनेस मैसेंजर के रूप में स्कूल में बाकी विद्यार्थियों को इन विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

About The Author