सुन्दरनगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज सुन्दरनगर में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला का जवाहर पार्क में शुभारंभ किया । उन्होंने सुखदेव वाटिका से जवाहर पार्क, सुन्दरनगर तक निकाली गई शोभा यात्रा में भी भाग लिया। इस अवसर पर जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों की समृद्ध परम्परा में रियासतकाल से मनाए जा रहे सुकेत देवता मेले का प्रमुख स्थान है। शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में आयोजित होने वाला यह मेला देव आस्था एवं परम्परा का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को उपकरण भी प्रदान किए। पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवता मेला सुन्दरनगर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल, नाचन से पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान, मंडी से चंपा ठाकुर, नगर परिषद, सुन्दरनगर के अध्यक्ष जितेन्द्र, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, निदेशक, तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

About The Author