हिमाचल में 22 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई बिजली

ऊर्जा राज्य हिमाचल में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को आज से प्रारंभ होने वाले वित्तीय वर्ष में महंगी बिजली मिलेगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया। आयोग द्वारा घोषित बिजली की नई दरें आज से लागू होंगी। आयोग द्वारा घोषित दरों के मुताबिक सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अब 2022-23 के मुकाबले 22 पैसे प्रतियूनिट महंगी बिजली मिलेगी। अलबत्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों में उपयोग में लाई जाने वाली बिजली की दरें 12 पैसे प्रति यूनिट की दर से बढ़ेंगी।
बिजली परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने के सरकार के फैसले से बिजली की दरों में 1.20 रुपए से 1.30 रुपए तक बिजली की दरों में इजाफा होगा। हालांकि सरकार ने वाटर सेस के बोझ को उपभोक्ताओं पर न डालने के उद्देश्य से बोर्ड को 1900 करोड़ का अनुदान देने की घोषणा की है, बावजूद इसके बिजली बोर्ड के सालाना राजस्व जरूरतों को पूरा करने के मकसद से बिजली की दरों को बढ़ाया गया है। आयोग ने आगामी साल मेें बिजली बोर्ड की 6595 करोड़ की राजस्व जरूरतों का आकलन करते हुए बिजली की नई दरों को बोर्ड की पेटिशन के आधार पर तय किया है।