319.42 करोड़ रुपए की मजराना से हर्सिंग धार उठाऊ पेयजल योजना का किया शिलान्यास

24 लाख से निर्मित पशु औषधालय का विक्रमादित्य ने किया उद्घाटन
संस्कृति को संजोए रखने हेतु मेले और त्योहारों को मनाया जाना आवश्यक है। यह बात लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज ग्राम पंचायत चनावग में जिला स्तरीय मेले के शुभारंभ तथा 319 करोड़ 42 लाख मजराना से हर्सिंग धार उठाऊ पेयजल योजना के शिलान्यास एवं 24 लाख से निर्मित ग्राम पंचायत चनवाग में पशु औषधालय के उद्घाटन उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि मेले और त्योहारों के दौरान लोगों का जहां आपसी मेल मिलाप होता है, वहीं देवी-देवताओं के आगमन से लोगों को आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि 319 करोड़ 42 लाख से बनने वाली मजराना से हर्सिंग धार उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम पंचायत चनावग तथा ग्राम पंचायत नेहरा के लगभग 1633 लोगों को लाभ प्राप्त होगा। इसी प्रकार, लगभग 24 लाख रुपए से निर्मित चनावग पशु औषधालय से इस क्षेत्र की जनता की बहुत पुरानी मांग पूर्ण हुई है। इससे चनावग पंचायत के साथ-साथ अन्य पंचायतों के लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा।
क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है तथा इस कड़ी में सुन्नी डैम प्रोजेक्ट के अधिकारियों से बैठक कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की योजनाओं से भी लाभान्वित करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवा स्वयं का कार्य कर आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की कुरीतियों से दूर रहने का भी आग्रह किया।

About The Author