August 11, 2025

HIMACHAL : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार अस्वस्थ, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

कांगड़ा/पालमपुर 04 अगस्त : हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार अस्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में उन्हें विवेकानंद मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां वें चिकित्सकों की निगरानी में है। पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है लेकीन  चिकित्सकों ने चिकित्सीय तथा पैथोलॉजी जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। शांता कुमार को खांसी जुकाम की शिकायत होने के कारण सांस लेने में हल्की परेशानी बताई जा रही है, जिसके पश्चात उन्हें जांच के विवेकानंद चिकित्सा संस्थान ले जाया गया है. गुरुवार सुबह ही भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शांता कुमार से भेंट की थी तथा उनका कुशलक्षेम पूछा था, वहीं राजनीतिक विश्व पर भी चर्चा की गई. शांता कुमार के व्यक्तिगत सहायक नरेश आचार्य ने बताया कि शांता कुमार अब स्वस्थ हैं उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *