कोटखाई में खंड विकास अधिकारी कार्यालय का शिलान्यास

स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि 
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल में 2 करोड़ 39 लाख से निर्मित होने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय का शिलान्यास किया।  इसके उपरांत उन्होंने विश्राम गृह कोटखाई में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और राज्य के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।
शिक्षा मंत्री ने विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रोहित ठाकुर ने बाग डोमेहर ग्राम पंचायत में माता दुर्गा मंदिर में 2 करोड़ 50 लाख रुपए से निर्मित होने वाले लंगर भवन का भूमि पूजन किया और युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह देव संस्कृति से प्रेरणा लें और अपने भविष्य को बेहतर बनाएं।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में बाथू-थरोला सड़क के लिए 20 करोड़ रूपए की डीपीआर स्वीकृत की गई है और जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि किसानों को विपणन की समस्या उत्पन्न न हो।

About The Author