आनी में फटा बादल-दुकानें व गाड़ियां बही- घरों में भरा पानी

प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में देर रात तीन बजे के करीब बादल फटने से भारी तबाही हुई। देवठी पंचायत की इस घटना के बाद आनी बाजार में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। आनी खड्ड में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सब्जी मंडी में 10 दुकानें व तीन कार बह गई। आनी खड्ड खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं आनी के ही गूगरा और देवठी गांव में भी कई घरों में पानी भर गया गूगरा गांव में कई घरों और गाड़ियों को भी बाढ़ से नुकसान हुआ है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि आनी ब्लाक के सभी स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश रहेेगा । प्रशासन द्वारा लोगों को नदी-नालों के आसपास ना जाने की सलाह दी गई है।