उपायुक्त कांगड़ा ने कछियारी में किया क्षतिग्रस्त एनएच का निरीक्षण

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज कछियारी का दौरा कर वहां भारी बरसात के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को हुई क्षति का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कछियारी में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के चलते जिले में कईं स्थानों पर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और एनएचएआई समेत अन्य विभागों की टीम सड़क मार्गों को दुरुस्त करने के लिए दिन-रात जुटीं हुई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऐसी स्थिति में अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें और बरसात रुकने तक धैर्य बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान नदी-नालों के किनारे न जाएं और किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
जिला चम्बा के तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले हिमाचल प्रदेश पुलिस के वीर जवान लक्ष्य मोंगरा का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने अंत्येष्टि में सम्मिलित हो, वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर ढांढस बांधा और अपनी दिली संवेदनाएं प्रकट की। पुलिस के अधिकारी, जवानों व क्षेत्र के लोगों ने दिवंगत जवान को श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी। इंडियन रिजर्व बटालियन धर्मशाला सकोह के 21 वर्षीय जवान लक्ष्य मोंगरा जिला कांगड़ा के गांव इच्छी के रहने वाले थे।