October 6, 2025

कांगड़ा जिले में आज 14 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

पूर्व निर्धारित परीक्षाएँ यथावत रहेंगी
कांगड़ा जिले के सभी शिक्षण संस्थान 14 अगस्त सोमवार को बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिले में लगातार जारी बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 14 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी। उपायुक्त ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।
आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण अनेक जगहों पर बीच बीच में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों के लिए आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। वहीं अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। हालाँकि कॉलेजों में होने वाली परीक्षाएँ यथावत रहेंगी। ज़िलाधीश ने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों की परीक्षाएँ तय शेड्यूल के मुताबिक़ ही रहेंगी। उन्होंने बताया कि कक्षाएँ किसी भी संस्थान में नहीं लगेंगी पर जहां परीक्षाएँ पहले से निर्धारित हैं, वहाँ परीक्षाएँ ली जायेंगी।
शिमला शहरी और ग्रामीण उपमंडल क्षेत्र के सभी स्कूल 14 अगस्त को रहेंगे बंद
जिला शिमला में पिछले 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों की मौसम रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए तथा स्कूली बच्चों व स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर, शिमला शहरी और ग्रामीण उपमंडल के सभी स्कूल जिसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी प्राइमरी, मिडिल, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक और सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूल तथा शिमला ग्रामीण एवं शहरी स्थित अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल 14 अगस्त 2023 को बंद रहेंगे। इस संबंध में उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी एवं उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण द्वारा आज यहाँ आदेश जारी किए गए हैं।

About The Author