सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं SFS (सेवार्थ विद्यार्थी) ने शिमला में लगाया वस्र बैंक

आपदा से ग्रसित क्षेत्रों में राहत दिलाने के लिए एकत्र किए वस्त्र
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला एवम सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) ने शिमला में हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित लोगों के लिए शिमला के विभिन्न तीन स्थानों पर वस्त्र बैंक लगाए । विभिन्न सामाजिक कार्य में ख्याति प्राप्त करने वाले सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं सेवार्थ विद्यार्थी ने एक बार फिर से कमर कस ली है। इस वर्ष, भीषण वर्षा से लगातार हो रहे प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए वस्त्र बांटने की कड़ी को ट्रस्ट ने एक बार फिर गति दी है। रविवार को ट्रस्ट एवं SFS(सेवार्थ विद्यार्थि) शिमला के कार्यकर्ताओं ने,समरहिल, संजौली, पुराना बस स्टैंड शिमला आदि विभिन्न स्थानों पर वस्त्र एकत्रित किए। ट्रस्ट के सचिव सुरिन्दर शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट इन तीनों स्थानों से वस्त्र एवं राहत सामग्री एकत्र करके शिमला में आई आपदा से ग्रस्त लोगों को उनके आवासों में जाकर वितरण करेगा, ताकि शिमला में हुई इस आपदा से ग्रस्त लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 एवम सेवार्थ विद्यार्थी 2017 से ही विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे वस्त्र वितरण, रक्त दान, मुफ्त कोचिंग एवं मेडिकल कैम्प, वंचित वर्ग को सहायता आदि का कार्य समाज के अंदर करता है। Covid काल में ट्रस्ट ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं जिसमें भोजन वितरण, face masks, PPE KIT, दवाइयों आदि का वितरण मुख्यतः है। सुरिन्दर शर्मा ने यह भी कहा कि ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के अंदर हर बर्ष सर्दियों में ज़रूरतमंद लोगों मैं वस्त्र वितरण का कार्य करता है। आने वाले समय में समाज में किसी भी प्रकार की आपदा या विपत्ति आती है तो सुनी