October 23, 2025

एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के संदर्भ में उपायुक्त ने किया पंदोआ का दौरा

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला ग्रामीण के अंतर्गत पंदोआ में अगले माह 16 सितंबर 2023 से होने वाली प्रस्तावित एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के संदर्भ में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का दौरा किया और सतलुज नदी में होने वाली इस चैंपियनशिप के संदर्भ में व्यवहार्यता को जांचा।
उपायुक्त ने कहा कि आज पंदोआ में प्रस्तावित एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के संदर्भ में आयोजन स्थल का दौरा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य साइट की जांच करना था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की भारी बारिश के कारण साइट को किसी प्रकार की क्षति न हुई हो। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को चैंपियनशिप के संदर्भ में साइट को विकसित करने के निर्देश दिए ताकि होने वाली एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन हो सके।
इस अवसर पर एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, तहसीलदार सहित जल शक्ति, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत बोर्ड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author