October 4, 2025

आपदा में कांग्रेस कर रही दुर्भावना से काम : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि आपदा के इस संवेदनशील मौक़े पर भी राजनैतिक दुर्भावना से काम कर रही है। फ़ील्ड में तैनात अधिकारियों को सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आपदा में राहत के लिए किए जा रहे काम को सिर्फ़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ही दिये जाए। आम लोग, बीजेपी और अन्य पार्टी से जुड़े लोगों को इस आपदा में किसी प्रकार का काम नहीं दिया जाए। सरकार की इस दुर्भावना की वजह से राहत बचाव का काम गति नहीं पकड़ रहा है। सरकार आपदा में अपना-पराया करने की यह राजनीति बंद करे और सिर्फ़ आपदा राहत और जल्दी से जल्दी सड़कें खोलने पर ध्यान दें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब 100 किलोमीटर में इक-दो मशीनें लगाने से काम नहीं चलेगा। अब  सड़कें खोलने का काम युद्ध स्तर पर हो। जिस गति से इस समय सरकार काम कर रही है, उस हिसाब से सभी सड़कें खोलने में कई महीनें लग जाएंगे। उन्होंने कहा अगर स्थानीय लोग ने चंदा इकट्ठा करके अपनी सड़कें सही करेंगे तो फिर सरकार क्या कर रही है। जब आम आदमी को सड़क सही करने के लिए मशीनें मिल रही हैं तो सरकार इन मशीनों को काम पर क्यों नहीं लगा रही है। क्यों सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को ही काम दिया जा रहा है जबकि इस समय बिना अपना पराया किए सड़कें खोलने को प्राथमिकता देनी थी। सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा।

About The Author