नौकरियों को लेकर बजटचर्चा में गर्मागर्मी

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस सरकार एक साल में नौकरियों के एक लाख अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि ने कांग्रेस ने चुनाव में कभी भी सरकारी क्षेत्र में एक लाख नौकरियां देने का वादा नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने ये बात बजट पर हो रही चर्चा के दौरान दखल देते हुए कही। इस दौरान सरकारी नौकरी के मुद्दे पर सदन में सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ गई। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सदन में वह दस्तावेज पेश करने की चुनौती दे डाली जिसमें कांग्रेस ने एक लाख नौकरियों की बात कही हो। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि वह एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी देगी। इस पर सदन में खूब हो-हल्ला हुआ। यह तनातनी उस समय हुई, जब भाजपा सदस्य त्रिलोक जम्वाल जब बजट पर बोल रहे थे। जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था, लेकिन कोई सरकारी रोजगार नहीं दिया गया है।

About The Author