प्रधानमंत्री कल से दो दिवसीय भूटान यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दो दिन की भूटान यात्रा पर जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय संवाद का हिस्सा है। भारत और भूटान के बीच आपसी विश्वास और हितों की विशेष साझेदारी है। आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंधों से दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत हुए हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान होगा।