राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पहुंची शिमला- लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

प्रदेश में इन दिनों राजनितिक सियासत गरमाई हुई है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी शिमला पहुंच गई हैं। सूचना के अनुसार वह कुछ दिन शिमला के छराबड़ा स्थित अपने निवास स्थान में रहेंगी और हिमाचल की राजनीति का बारीकी से जायज़ा लेंगी। देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा व आचार संहिता लगने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंच गई हैं। उनके आने से पहले भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भी उनके दौरे को अहम माना जा रहा है। अभी प्रत्याशियों की घोषणा भी की जानी है। इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की आने वाले दिनों में रणनीति तैयार की जाएगी। अभी उनका शिमला में कब तक रुकने का कार्यक्रम है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल वह लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार से विचार-विमर्श कर सकती हैं।

About The Author