पानी की कमी कर चलते शिमला शहर में 30 जून तक निर्माण कार्यों में रोक

शिमला में पानी की कमी को देखते हुए नगर निगम ने शहर के भीतर सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 30 जून तक शहर में किसी भी तरह के निर्माण पर पाबंदी रहेगी। शहर में कुछ इलाकों में तीसरे और चौथे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। भारी गर्मी के कारण जल स्त्रोत में पानी का स्तर कम हो गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए निर्माण कार्यों में मॉनसून तक प्रतिबंध लगाया गया है। शिमला शहर में मांग के मुताबिक टैंकर से भी पानी पहुंचाया जा रहा है।