August 11, 2025

पानी की कमी कर चलते शिमला शहर में 30 जून तक निर्माण कार्यों में रोक

शिमला में पानी की कमी को देखते हुए नगर निगम ने शहर के भीतर सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 30 जून तक शहर में किसी भी तरह के निर्माण पर पाबंदी रहेगी। शहर में कुछ इलाकों में तीसरे और चौथे दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। भारी गर्मी के कारण जल स्त्रोत में पानी का स्तर कम हो गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए निर्माण कार्यों में मॉनसून तक प्रतिबंध लगाया गया है। शिमला शहर में मांग के मुताबिक टैंकर से भी पानी पहुंचाया जा रहा है।

About The Author