शिमला के कोटशेरा महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

मुख्यातिथि के साथ मिस्टर और मिस फ्रेशर

इशप्रीत  मिस्टर फ्रेशर और पल्लवी मिस फ्रेशर

शिमला के कोटशेरा, महाविद्यालय में आज नए छात्रों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर पार्टी “गुलजार” का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान मुख्य अतिथि और डॉ. रूबी कपूर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यकम में  डॉ. मृणालिनी कश्यप और डॉ. जितेंद्र वर्मा ने मंच संचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रबंधन समिति की समन्वयक डॉ पूनम किम्टा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्क्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। फ्रेशर पार्टी में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गयी । कार्यकम में प्रथम वर्ष के छात्रों ने मिस्टर तथा मिस फ्रेशर मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया । मॉडलिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. रितु शर्मा, सहायक प्रोफेसर, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, डॉ. शालू दुल्टा, सहायक प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय संजौली तथा डॉ. नीरज शांडिल, सहायक प्रोफेसर, जवाहरलाल नेहरू राजकीय ललित कला फाइन आर्ट्स महाविद्यालय लोहराब, शिमला शामिल रहे । प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड में प्रतिभागियों की रैंप वॉक, परिचय, प्रतिभा प्रदर्शन और बौद्धिक क्षमता आदि मानको पर मूल्यांकन किया गया। महाविद्यालय के पूर्व छात्र, यूट्यूबर और युवा एंकर द्रागटा जी के मॉडलिंग प्रतियोगित के टैलेंट राउंड का मंच सञ्चालन कर समारोह का समा बाँधा।

मॉडलिंग प्रतियोगिता की समन्वयक प्रो. सुष्मिता नेगी और डॉ. नेहा कटोच ने बताया कि मिस्टर फ्रेशर का खिताब इशप्रीत सिंह (बी.कॉम) और मिस फ्रेशर पल्लवी शर्मा (बी.ए) के नाम रहा| प्रथम रनर अप – चैताली (बी.एससी) और आर्यन (बी.एससी),द्वितीय रनर अप – शगुन शर्मा (बी.कॉम) और रजत (बी.ए) रहे। प्रतियोगिता में मिस ब्यूटीफुल स्माइल – रिया (बी.ए), मिस्टर कॉन्फिडेंट – जतिन, मिस्टर डैपर – अक्रित (बीसीए), और मिस विवेशियस – अनुष्का (बी.कॉम) रहे। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक, और आयोजन समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए ताकि उनका समग्र व्यक्तित्व विकास हो सके। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और मोबाइल फोन के अंधाधुंध प्रयोग को रोकने की भी नसीहत दी। साथ ही उन्होंने प्रेशर कार्यक्रम “गुलजार” के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आयोजन समिति, सांस्कृतिक समिति, सजावट समिति ,बैठक व्यवस्था समिति और अनुशासन समिति के उत्कृष्ट कार्य की भी प्रशंसा की ।

सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी प्रमुख प्रो. राज लक्ष्मी नेगी ने बताया कि द्वितीय और अंतिम वर्ष के लगभग 60 छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. शीतल कुमारी, प्रो. मिताली धरेउला, प्रो. अनिल कुमार और डॉ. आस्था ठाकुर के निर्देशन में पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, रेट्रो डांस, बॉलीवुड मिक्सअप डांस और गायन जैसी विविध प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, रेट्रो डांस, बॉलीवुड मिक्सअप डांस की विविध प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद छात्र-छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया|दर्शकों को महाविद्यालय के छात्र पारस और उसके साथियों के ‘बैंड ऑफ बॉयज़’ की संगीतमय प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया|। मंच और हॉल की साज-सज्जा की देखरेख में डॉ. शिल्पा चौहान, डॉ. कामिनी शर्मा, प्रो. प्रतिभा, और प्रो. आकांक्षा के साथ NCC, NSS और रेंजर & रोवर के स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र, प्रकृति शर्मा, नवीन, नेहा विश्वकर्मा, हेमराज और जतिन ने कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन किया । मॉडलिंग प्रतियोगिता में चार राउंड आयोजित किए गए और 45 छात्रों (लड़के और लड़कियों) ने अपने आत्मविश्वास और कौशल का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर कॉलेज हॉल में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रेफ्रेशमेंट्स समिति की संयोजक डॉ. नीना ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी छात्रों को महाविद्यालय की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई | जलपान की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसमें डॉ. सविता ,डॉ. धनिषा, प्रो. अजय ,डॉ. कामिनी शर्मा, प्रो. आशीष नेगी, प्रो.आकांक्षा शर्मा ,प्रो.अंजना, श्रीमती अनुपमा नेगी, श्री इंद्र ठाकुर तथा श्रीमती सरोजनी देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फ्रेशर कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था समिति के सदस्य डॉ.राजीव शर्मा , डॉ. सुमित गुप्ता ,डॉ. रीना डोगरा ,प्रो. मानव चौधरी ,प्रो.अजय कुमार तथा श्री सोहन सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों शैक्षणिक ,गैर -शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे| कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने में  अनुशासन समिति के सदस्यों डॉ.नीतिका गुप्ता, डॉ. निखिल सारटा, श्री विजय कुमार ,श्री सोहन सिंह, श्री त्रिलोक समटा और श्री खुशवंत ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में  डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.डी. कौशल, डॉ. कुंवर दिनेश सिंह, डॉ. शालिनी चौहान और डॉ. अनुप्रिया शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

About The Author