कोटशेरा कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा का समापन

शिमला, 21 सितंबर 2024 – राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान कोटशेरा, शिमला के हिंदी विभाग ने हिंदी साहित्य परिषद के तत्वधान में हिंदी पखवाड़ा का सफल समापन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान थे, जिन्होंने हिंदी भाषा की समृद्धि और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हिंदी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे संजोना, सिखाना और प्रचार-प्रसार हम सभी का दायित्व है। छात्रों को अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और उन्हें इसे आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।”

डॉ. चौहान ने आगे कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं है; यह हमारी पहचान, संस्कृति और मूल्यों का एक अभिन्न हिस्सा है।” उन्होंने हिंदी विभाग के प्राध्यापक, डॉ. जितेंद्र वर्मा और डॉ. रीना डोगरा, और सभी विद्यार्थियों को हिंदी भाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन पर बधाई दी।

इस पखवाड़े के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं  में भाग लिया, जिसमें चित्रकला, निबंध लेखन,भाषण , कविता प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पहाड़ी नाटी और बॉलीवुड डांस शामिल थे। निर्णायक मंडल में डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. शिवानी चौहान, और डॉ. नीना शामिल थे, जिन्होंने प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन किया।

इस कार्यक्रम में एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका विषय “रोज़गार और हिंदी” था। हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में मोहित आर्यवंशी पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर आरती और तीसरे स्थान पर भीषण ठाकुर रहे। भाषण प्रतियोगिता में नीरज ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पलवी ने दूसरा और हेमराज और नेहा विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान साझा किया।

पोस्टर  प्रतियोगिता में मोहम्मद सलीम  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहा ने द्वितीय और गौरव शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता प्रतियोगिता में अशिश नेहरा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पलवी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान पर समीर और निकिता वर्मा रहे।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के छात्र हेमराज  और नेहा विश्वकर्मा ने किया, जिसने आयोजन को और भी आकर्षक बनाया।

इस पखवाड़े ने हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया और छात्रों को अपनी रचनात्मकता और संवाद कौशल विकसित करने का मंच दिया। सभी छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी की और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिंदी विभाग ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है।

About The Author