कोटशेरा महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की आम सभा आयोजित

आगामी शैक्षिक सत्र के लिए कार्यकारिणी गठित

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला की  शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए) की वार्षिक आम सभा का आयोजन आज दिनांक 22 सितंबर, 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल चौहान की अध्यक्षता में किया गया । इस आम सभा में महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों तथा महाविद्यालय के शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग ने भाग लिया। इस आम सभा में आगामी शैक्षिक स्तर के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । आम सभा की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गोपाल चौहान द्वारा पीटीए की संरचना, गतिविधियों तथा कार्यों पर प्रकाश डाल कर हुई । उन्होंने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय में  पीटीए द्वारा पिछले अकादमिक सत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया तथा उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने महाविद्यालय की नैक  मूल्यांकन प्रक्रिया में  पी.टी.ए. की भागीदारी पर भी प्रकाश डाला तथा नयी पी.टी.ए.  कार्यकारिणी को इस प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका निभाने का हवाहन किया।  उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को महाविद्यालय में चल रही शिक्षणोत्तर गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया ।इसके पश्चात आगामी अकादमिक सत्र 2024-25 की महाविद्यालय पी.टी.ए. कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से  श्री रमन वर्मा अध्यक्ष, श्री कमल लोहिया उपाध्यक्ष, डॉ निखिल सारटा सचिव, श्री राजेंद्र धीमान सह सचिव, श्रीमती सुधा मुख्य सलाहकार, श्री एम के गुप्ता, श्रीमती रचना लोहिया, श्री मुरारी लाल, श्रीमती अनीता कँवर, श्रीमती  प्रेम  देई  को सदस्य  चुना गया।  साथ ही महाविद्यालय में काम कर रहे डॉ स्नेह, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ सुष्मिता, डॉ. आशीष नेगी, को प्राध्यापक सदस्य के रूप में कार्यकारिणी के लिए मनोनीत किया गया। पी.टी.ए. कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रमन वर्मा ने अपने उद्बोधन में पी.टी.ए. कार्यकारिणी की ओर से महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक योगदान देने का आश्वासन दिया। आम सभा के अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ निखिल सारटा  द्वारा अभिभावकों तथा समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग का धन्यवाद द्वारा हुआ ।

 

About The Author