राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा में एन.एस.एस कैंप की शुरुआत

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ,चौड़ा मैदान ,शिमला की राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन.एस.एस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत की गई । इस शिविर का आरंम्भ ,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गोपाल चौहान ने मुख्यातिथि के रूप मे किया.
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह और डॉ.जितेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों और एन.एस.एस. के स्वयंसेवियो का स्वागत किया।
स्वयंसेवी हेमराज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और सामाजिक प्रभाव पर सभी अतिथियों को अवगत करवाया।
प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक अनमोल अवसर है, जो विद्यार्थियों को समाज की सेवा करने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि NSS के माध्यम से विद्यार्थी न केवल सामाजिक और मानवीय मूल्यों को समझते हैं, बल्कि अपने आसपास के समुदायों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह शिविर विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि उन्हें नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और समाज सेवा के प्रति संवेदनशील भी बनाता है। डॉ. चौहान ने यह भी कहा कि महाविद्यालय इस प्रकार के आयोजन के जरिए छात्रों में सामाजिक दायित्व और सेवाभावना को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर काम करता रहेगा।
इसके बाद, मुख्य वक्ता डॉ. सुमित गुप्ता, सहायक प्राध्यापक गणित विभाग, ने “जीवन में गणित का महत्व” विषय पर स्वयंसेवियों को मार्गदर्शन किया। उन्होंने नशा मुक्ति के विषय पर भी प्रकाश डाला और जीवन में गणित के साथ जुड़ने की अहमियत को बतया. इस विषय शिविर का,, “उद्देश्य नशा मुक्ति नए जीवन की शुरुआत” रहेगा।