कोटशेरा महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

10 मार्च 2025, शिमला :
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा में सत्र 2023-24 और 2024-25 के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री , ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा, विधायक अर्की संजय अवस्थी, सुरिंदर चौहान, शिमला नगर निगम मेयर , उमा कौशल डिप्टी मेयर , पार्षद अनाडेल वार्ड उर्मिला कश्यप, पार्षद इंजन घर वार्ड अंकुश वर्मा , हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, जॉइंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग, डॉ.,विद्यासागर प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय डॉ.
अनुरीता सक्सेना ,प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय संजौली डॉ.भारती भागड़ा ,डॉ. गोपाल संघायक,ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमन वर्मा एवं उपाध्यक्ष कमल लोहिया, पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी , महाविद्यालय के केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाया गया एक स्केच भी उन्हें भेंट किया गया |साथ ही विशिष्ट अतिथि विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा और विधायक अर्की , संजय अवस्थी को भी सम्मानित किया गया| महाविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा के प्राचार्य डॉ गोपाल चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में उच्च स्तर की शिक्षा विद्यार्थियों को देने के लिए के लिए प्रयासरत हैं| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कॉलेज के उद्घाटन के समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस कॉलेज के CSCA के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी महाविद्यालय को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया| डॉ.गोपाल चौहान ने स्थानीय विधायक हरीश जनारथा का भी महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के हर प्रयास को पूर्ण समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया| उन्होंने कहा कि कोटशेरा कॉलेज के छात्रों ने खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है और विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीते हैं। इसके अलावा, छात्रों ने शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता हासिल की है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने अपने संबोधन में अपनी संघर्ष यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि वे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का उनका सफर कठिनाईयों से भरा रहा। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सत्र तक राज्य में 10 राजीव गांधी बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और उनका मुख्य उद्देश्य गांवों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना होगा। उन्होंने याद किया कि उन्होंने कुसुमपटी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और 17 वर्ष की आयु में महाविद्यालय में पहले सी.आर.(C.R.) फिर महासचिव और उसके उपरांत अध्यक्ष के रूप में कार्य किया | मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जा रहा है, जो शिक्षा क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि डिग्री नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में भविष्यवादी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि (A.I.)ए.आई., डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। लड़कियों की विवाह के लिए आयु 18 से 21 वर्ष करने वाला पूरे भारत में पहला प्रदेश हिमाचल है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के 6000 अनाथ बच्चों के लिए विशेष योजनाओं के अंतर्गत, उनकी शिक्षा और भविष्य को और बेहतर और सुरक्षित बनाने का लक्ष्य है बनाया । हिमाचल प्रदेश को 2032 तक सबसे समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, और जल प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। इस कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में सर्दी और अत्यधिक ठंड से विद्यार्थियों के बचाव हेतु सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगाने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में अगले सत्र से अर्थशास्त्र ,अंग्रेजी और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर( पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज)की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की|
इस समारोह के दौरान कॉलेज के छात्रों को विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। NCC के तहत, साहिल चौहान ,कर्तिकेय मलैथा ,कुसुम , दीक्षित आउकटा , नेहा, प्रियंका, आदित्य और रिया ने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर के शिविरों और परेडों में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। Rovers and Rangers में नितिन और शालिनी शर्मा को क्रमशः बेस्ट वॉलंटियर (पुरुष) और बेस्ट वॉलंटियर (महिला) के रूप में सम्मानित किया गया। अन्य छात्रों में श्रुति , अनामिका , आंचल , नेहा , शालिनी शर्मा, तरुशी, तमन्ना , उज्जवल , नितिन, हिटेन्द्र , विकास , जोगिन्दर , आशु , दिवेश कुमार , रवि, सलिम मोहम्मद , जोगिन्दर, और रवि ने राज्य स्तर के निपुण परीक्षण शिविरों में भाग लिया और सम्मान प्राप्त किया। NSS के अंतर्गत शृया ठाकुर को NIC कैम्प होल्डर के रूप में पुरस्कार मिला। HPU (इंटर कॉलेज) युवा महोत्सव में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इनमें विवेक , अखिल आंगिरस , पल्लवी , कर्टिक ठाकुर, भास्कर कपिल 2 , भरत शर्मा , हरश कुमार , मुस्कान ठाकुर 2 , हिमांशु चौहान , नेहा, इशिता शर्मा , अमित शर्मा , अरुणाभ शर्मा , अशमित , हेमेश, शालिनी, दीया शर्मा, केतन वशिष्ट , एकलव्य शर्मा, रोहित, रितिका, मनीष, नितिन चौहान, इशिता तनवार , कुमारी इशा , स्वाती, अमृतांश, हेम राज, नेहा, अंशदीप रौतियाल,आदित्य सकलानी, अभिजीत, विक्रांत, रितेश, पुरव शर्मा और शृया ठाकुर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किए। 2024-25 के सत्र में महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जीते। खो-खो में दीपक वर्मा, जय किशन और अमन शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वुशू में हरश ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता। टेबल टेनिस (पुरुष) में चेतन ठाकुर, दीक्षित चंदेल, साक्षम ठाकुर, सारांश और यौगल कौशल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन (पुरुष) में अमन ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रदर्शन किया। तायक्वांडो (पुरुष) में वंश धौटा ने गोल्ड और मोहित ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। एथलेटिक्स (पुरुष) में हरश ठाकुर ने शॉटपुट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट (पुरुष) में अनुराग ठाकुर और आदित्य चौहान ने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कबड्डी (पुरुष) में जतिन ने अपनी टीम को जीत दिलाई। शतरंज (पुरुष) में तिमांशु ने अपने बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। कुश्ती में हरश ठाकुर ने सिल्वर और हार्शित ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी और अन्य संस्कृत परिस्थितियों ने प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद सभी छात्रों को मंत्र मुग्ध कर दिया|इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|