कोटशेरा कॉलेज की एनसीसी इकाई का आयोजन

शिमला: NCC यूनिट राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय(कोटशेरा) ,चौड़ा मैदान ,शिमला द्वारा “धरोहर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान रहे। सातवीं वाहिनी स्वतंत्र कंपनी के सीनियर जेसीओ श्याम लाल तथा सेंट बीड्स (St.Bede’s)शिमला से NCC अधिकारी डॉ.अश्विनी विशिष्ट अतिथि रहे| कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना दीप प्रज्जवलन से की गई ।इस अवसर पर NCC कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सीमा पर भारत पाक सैनिकों के मध्य रिश्तों पर आधारित एक खूबसूरत नाटक का भी मंचन भी किया गया। UIIT शिमला के कैडेट्स के द्वारा भी वॉलीवुड डांस का आयोजन किया गया। सार्जेंट नेहा ने सोलो सॉन्ग गया, कैडेट्स शुभम ,पंकज ,लक्ष्य ,दीक्षित, दिव्य ,तमन्ना ,ईशा और अर्पिता ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। NCC कैडेट्स ने” एन.सी .सी कैडेट्स शेफर्ड ऑफ सोशल चेंज” शीर्षक से कूड़ा- करकट मैटीरियल का इस्तेमाल करते हुए फ्लैग एरिया भी बनाया था। कैडेट ने सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए भांगड़े ओर हिमाचली नाटी को भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल चौहान, ने युवा वर्ग में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। डॉ. चौहान ने कहा, “NCC न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से फिट बनाता है, बल्कि उन्हें अनुशासन, नेतृत्व और समाज सेवा के मूल्यों से भी अवगत कराता है। यह हमारे युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करता है।” उन्होंने NCC के माध्यम से छात्रों की जीवन में आने वाली सकारात्मक बदलावों पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि NCC के cadets (कैडेट्स) समाज में बदलाव लाने के लिए न केवल शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं। अनुशासन और कड़ी मेहनत NCC के मूल स्तंभ हैं, जो छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने कॉलेज की लगातार कोशिशों की भी सराहना की, जो छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए NCC के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोटशेरा कॉलेज का लक्ष्य हमेशा छात्रों को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाना है, ताकि वे भविष्य में समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस अवसर पर NCC अधिकारी डॉ. अजय ने बताया कि कैडेट्स, एसयूओ साहिल चौहान और अधिकारी कुसुम राणा के नेतृत्व में, राष्ट्रीय परेड के लिए कर्तव्यपथ, नई दिल्ली में आयोजित RDC (रिपब्लिक डे कैम्प) में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.पी. डी. कौशल , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.शालिनी चौहान और डॉ.अनुप्रिया शर्मा सहित अन्य शैक्षणिक और गैर- शैक्षणिक कर्मचारी भी शामिल है |