कोटशेरा कॉलेज के “रोड सेफ्टी क्लब ” ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

शिमला : राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ( कोटशेरा), चौड़ा मैदान ,शिमला ,के “रोड सेफ्टी क्लब ” ने सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया।
यह व्याख्यान सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत आयोजित किया गया। अनिल शर्मा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफीसर (आर.टी.ओ ) शिमला, ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता पर व्याख्यान दिया। रोड सेफ्टी क्लब की ओर से डॉ. स्नेह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
अनिल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं में औसतन 474 लोगों की रोज़ जानें गईं। वर्ष 2024 में पूरे भारतवर्ष में 4.10 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2024 में 3290 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और 806 लोगों की मृत्यु हुई। उन्होंने शिमला जिला प्रशासन और RTO द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी दी| रक्षात्मक ड्राइविंग, सड़क संकेतों और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय के “रोड सेफ्टी क्लब” द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की |
इस उपलक्ष पर मौजूद सभी व्यक्तियों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ भी ली गई|
प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने सड़क सुरक्षा पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इस विषय के महत्व को विद्यार्थियों के बीच उजागर किया। उन्होंने छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया और सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की, क्योंकि नशे का सेवन न केवल शारीरिक रूप से हानिकारक होता है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का भी एक बड़ा कारण बनता है।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर और रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ.पी.डी. कौशल ने बताया कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि स्लोगन लेखन, भाषण, पोस्टर और रील बनाने में भाग लेने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग में तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीरू चौहान और शुभम लोठता ने दूसरा स्थान और हिमानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन में पल्लवी ने पहला स्थान , श्रेया ठाकुर ने दूसरा स्थान और सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हेमराज ने पहले स्थान पर अपनी पकड़ बनाई। रील मेकिंग में अक्षत अंगिरस ने पहला स्थान, मनीष ने दूसरा और केतन विशिष्ठ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त, नवीन कुमार और मनीष, को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पंकज सिंह ,एम.वी.आई. (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर), डॉ. अजय तथा भारी संख्या में शैक्षणिक तथा गैर- शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे| कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।