September 23, 2025

भाजपा ने एक तिहाई नए उम्‍मीदवारों को दिए टिकट

प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार एक तिहाई टिकट नए उम्‍मीदवारों को दिए हैं। पार्टी की पहली सूची के 62 उम्‍मीदवारों में से 19 पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप ने बताया कि पार्टी में सामान्‍य कामगारों और पदाधिकारियों को चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। पार्टी की पहली सूची में पांच डॉक्‍टर और एक सेवानृवित्‍त आईएएस अधिकारी शामिल है। चम्‍बा से पहली बार महिला उम्‍मीदवार इंदिरा कपूर को टिकट दिया गया है। विधायक रीना कश्‍यप पछाड़ से और रीता धीमन इंदौरा सीट से और शशिबाला रोहरू सीट से चुनाव लड़ेंगी।

About The Author