October 7, 2025

अठारह बटा 2 में वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

शिमला सुन्नी मार्ग पर अठारह बटा 2 में आज एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए विजय कुमार सुन्नी के रहने वाले हैं । इससे पहले कुछ वर्ष पूर्व इन्हीं के सगे भाई की भी ठीक इसी जगह पर दुर्घटना में मौत हुई थी और जिसके बाद 18 बटा 2 में ही विजय कुमार ने एक मंदिर भी बनाया था । विडंबना ये रही कि आज उसी मंदिर के साथ उनकी गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हुई और वह काल का ग्रास बन गए । दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया।  उल्लेखनीय है कि 18 बटे दो प्रदेश के ऐसी जगहों में शामिल है जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और इस जगह का नाम भी बस दुर्घटना के कारण ही पड़ा है। कई दशकों पहले ठीक इसी जगह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 20 लोग सवार थे और इनमें से 18 लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी और दो बच गए थे । तभी से इस जगह का नाम 18 बटा दो पड़ा । तब से लेकर आज तक यहां कई हादसे हो चुके हैं, बहुत से लोगों की जान यहाँ अब तक जा चुकी है ।

About The Author